Nazneen Yakub – Mumbai Uncensored, 17th June 2022
केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना लांच की थी। इस योजना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया था। जिसको लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि अग्रिपथ योजना को लेकर बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे कई जगहों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किए गए हैं।
बिहार में विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेन ट्रैंक रोकी गई, ट्रेनों में पथराव व आग भी लगा दी गई है। तो वहीं हरियाणा में जिलाधिकारी के घर पर पत्थरबाजी की गई है।
इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ा, लाठीचार्ज किया और हवा में फायरिंग भी की हैं।
इस तरह के हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा के पलवल में इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा के सूचना विभाग ने जानकारी दी है कि क़ानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए पलवल ज़िले में मोबाइल इंटरनेट, डोंगल के ज़रिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं अस्थाई तौर पर अगले 24 घंटे तक बंद रखने का फ़ैसला लिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी है और कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
अग्निपथ योजना के नियम
अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए युवा की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। छात्र की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इस योजना की भर्ती सिर्फ 4 सालों के लिए की जाएगी। इस भर्ता में पहले साल प्रतिमाह सैलरी 30000 रुपए होगी और चौथे साल में 40000 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। 4 साल बाद सेवाकाल में के आधार पर सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को नियमित किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह
फौज में भर्ती के लिए सालों से तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना विरोध जताते हुए बताया कि वह 2 सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। तो वहीं कुछ छात्रों ने मेडिकल और परीक्षा पूरी कर ली है और परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इस योजना के ऐलान के बाद सारी मेहनत बर्बाद हो गई है।
आपको बता दें कि इस बीच हरियाणा के रोहतक में सचिन नाम के एक युवा ने आत्महत्या कर ली है। परिवार वालों ने बताया कि वो बीते देढ़-दो सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। नई योजना के बारे में पता चलने के बाद उसे लगा कि उसकी मेहनत बेकार हो गई है। इसी वजह से वह डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लिया हैं।