Nazneen Yakub – Mumbai Uncensored, 14th June 2022
मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 4.880 किलो चरस जब्त किया है। जिसे एक वाटर प्यूरीफायर के अंदर बनाई गई विशेष छिद्र में छुपाया गया था। एनसीबी की टीम ने 10 जून को छापेमारी की थी जिसके बाद इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एनसीबी द्वारा पकड़ा गया ड्रग्स कूरियर के माध्यम से ऑस्टेलिया भेजा जाना था।
एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक इस मामले में कूरियर के फ्रेंचाइजी के मालिक भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि कूरियर एजेंट कंसाइनर की पहचान के सत्यापन के बिना पार्सल भेजता था और मुख्य रिसीवर के निर्देश पर कई बार ऐसे कई पार्सल भेजे थे। कूरियर के जरिए पार्सल भेजने के लिए कंसाइनर ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था। इस नेटवर्क ने पहले कई तरह के पार्सल भेजे थे। इसमें एक पूरा डिलीवरी नेटवर्क काम करता था। अब इस मामले को एनसीबी में दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।