Nazneen Yakub, Mumbai Uncensored, 16th July 2022:
उत्तर प्रदेश के 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते समय यह कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है।
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में करीब 14,850 करोड़ रुपए की लागत लगी हैं। यह एक्सप्रेसवे इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, बांदा, और हमीरपुर जिले को कवर करेगा, चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के पास गोंडा गांव में समाप्त होगा। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।